Member Register At सर्व भार्गव एकता एवम् विकास समिति
समिति यथासम्भव समाज के अभावग्रस्त विद्यार्थियों को उचित शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति/अध्ययन ऋण आदि की व्यवस्था करेगी एवं समय-समय पर उन छात्रों की प्रगति हेतु सम्पूर्ण प्रयास करेगी। इसके अतिरिक्त यह समिति समाज में शिक्षा का प्रसार, प्रचार, कैरियर विकास, व्यक्तित्व विकास, सुसंस्कार एवं उत्तम शिष्टचार हेतु सामग्री प्रकाशन, शिविर, गोष्ठी इत्यादि के माध्यम से निरन्तर प्रयास करती रहेगी। सुभाष चन्द्र (नवलगढ़ झुंझुनू )