समाज पथप्रदर्शक श्री झंडू राम जी भार्गव का जन्म 25 सितंबर 1946 को नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान में हुआ l आप के पिता श्री हरिराम भार्गव एवं माता बनारसी देवी थी l आप 5 भाई-बहनों में सबसे बड़े झंडू राम जी एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं l सोलह वर्ष की उम्र में विवाह के कुछ समय पश्चात ही पिता का निधन हो जाने से संपूर्ण परिवार की जिम्मेदारी आप पर आ पड़ी विभिन्न प्रकार के कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण किया l आप शिक्षा विभाग में वरिष्ठ लिपिक से रिटायर है आपने अपने पिताजी से ईमानदारी वह आत्मानुशासन और माताजी से ईश्वर विश्वास एवं करुणा जैसे गुण प्राप्त किए I भारत की 1981 की जनगणना के दौरान इनके असाधारण उत्साह और उच्च कोटि की सेवाओं के उपलक्ष में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने 15 अगस्त 1982 को रजत पदक से सम्मानित किया I यह हमारे समाज के लिए अत्यंत गौरान्वित कर देने वाली अनुभूति थी आप शुरू से ही समाज सेवी रहे हैं आपने लोहार्गल में समाज के लोगों से मिलना जुलना प्रारंभ किया तथा नवलगढ़ में एक संस्था को निर्मित कर समाज को एकत्रित करने का प्रयास किया इसी संस्था ने आगे जाकर लोहार्गल में बड़ा रूप ले लिया l समाज के कुछ अनछुए बिन्दुओ की पूर्ति के लिए आपने पुनः नए सिरे से प्रयास शुरू किये है I आज आप जो कार्यक्रम देख रहे हैं सब श्री झंडू राम जी की ही प्रेरणा का परिणाम है ¸ आप चाहते हैं कि संपूर्ण समाज एक होकर कार्य करें ताकि इस संघर्षशील जीवन में हम आने वाली बाधाओं पर पार पा सके ।